मानव हृदय मॉडल


कक्षा---8
विषय--विज्ञान
पाठ---जीवन की प्रक्रियाए

मानव हृदय मॉडल हेतु आवश्यक सामग्री
1- थर्माकोल               
2- फेविकोल      

3- टिशू पेपर               
5- ब्लेड व चाकू
6- वाटर कलर आदि..
👉 https://youtu.be/5LBIiRiYqHU
निर्माण विधि (थर्मोकोल से):
---------------------------------
मानव हृदय मॉडल तैयार करते समय सर्वप्रथम थर्मोकोल को 12×12cm लम्बाई और चौड़ाई में तीन टुकड़ा काट कर उसे आपस में ऊपर नीचे रख कर अच्छी तरह चिपका लेते है। कुछ समय बाद उसे ब्लेड की सहायता से हृदय का दांया व् बांया निलय(ventricle) का रूप देते है।पुनः 12×7cm के तीनो टुकड़ो को आपस में चिपकाने के बाद उसे हृदय के दांया आलिन्द(Right Auricle)बना लेते है।इसी प्रकार 7×8cm.के तीन टुकड़ो की सहायता से हृदय के बांया आलिन्द(Left Auricle)भी बना लेते है।अब इसे क्रमवार आपस में चिपका लेते है।अब आवश्यकता अनुसार थर्मोकोल को काट कर हृदय के अन्य भाग जैसे-अग्र महशिरा,पश्च महाशिरा,Aorta आदि वाहिकाओं को निश्चित स्थान पर व्यवस्थित कर लेते है।अब पुरे हृदय के भाग पर फेविकोल की सहायता से टिशू पेपर को चिपका देते है तथा हृदय के विभिन्न भागो को अलग-अलग वाटर कलर से रंग देते है,अब धागों को कई बार आपस में लपेट कर उसे धमनी और शिरा के रूप में प्रयोग करते है,तथा धमनी को लाल रंग और शिरा को नीले रंग में रंग देते है।इस प्रकार हृदय मॉडल बनकर तैयार हो जाता है।

मिटटी का हृदय मॉडल :-
----------------------------   सर्वप्रथम लगभग 3 kg दोमट मिटटी को पिसकर उसमे से अनावश्यक कणो को बाहर निकाल देते है।अब इसे पानी की सहायता से गिला कर लेते है।कुछ समय बाद जब मिटटी ठोस हो जाती है,तो उसे बोर्ड पर आवश्यक मोटाई(लगभग 1.5 इंच)में फैला लेते है।अब हृदय के विभिन्न कक्षो को बनाने के बाद,कक्षो से आवश्यक गहराई से मिटटी निकाल लेते है,जिससे हृदय के विभिन्न भाग स्पष्ट दिखाई देते है।अब इसे अच्छी तरह सुखाकर, इसके पुरे भाग पर व्हाइट सीमेंट का लेपन ब्रस की सहायता से कर देते है।अन्त में विभिन्न आवश्यक रंगो से इसे रंग देते है।जिससे हृदय के विभिन्न भाग स्पष्ट हो सके।
इस प्रकार हृदय का ये मिटटी का मॉडल बनकर तैयार हो जाता है।
(इन दोनों उपर्युक्त मॉडलों की सहायता से सरल,रुचिपूर्ण,आकर्षक एवं प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षण के उद्देश्य सरलता से प्राप्त किये जा सकते है।) 🙏साभार.. खुर्शीद अहमद(स.अ)
पू.मा.वि.मैथुराछापर
क्षेत्र-तरकुलवा
जनपद-देवरिया

Previous
Next Post »