कक्षा -8
विषय-विज्ञान
पाठ-खनिज एवं धातु
चुम्बकीय पृथक्करण विधि:-
https://youtu.be/45WYdJeYtAk
📌 चुंबकीय गुणों पर आधारित अयस्कों का सांद्रण किया जा सकता है अर्थात अयस्क या अशुद्धि में से किसी एक का स्वभाव चुम्बकीय हो तो इस विधि का प्रयोग करते हैं।
बच्चों के प्रत्यक्षीकरण हेतु चुम्बकीय पृथक्करण मॉडल को निम्न प्रकार से तैयार कर सकते हैं।
📌 आवश्यक सामग्री:-
1-1.5×1.5 फ़ीट की दो चौकोर प्लाई
2-चुम्बकीय रोलर (Magnetic Roller)
3-अचुम्बकीय रोलर -1 (सुविधानुसार चप्पल को काटकर बना सकते हैं)
4-दो छोटे -छोटे डिब्बे
5-बैटरी (4 वोल्ट ,1 amp) -1
6-मोटर (6 वोल्ट)-1
7-पट्टा
8-स्विच
9-कीप आदि
📌निर्माण विधि:-
चुंबकीय पृथक्करण मॉडल तैयार करते समय सर्वप्रथम दोनों प्लाई को अंग्रेजी के अक्षर L -शेप में व्यवस्थित कर लेते हैं दोनों प्लाई में अंतर स्पष्ट करने के लिए अलग-अलग रंगों से रंग देते हैं। लंबवत प्लाई की समुचित दूरी पर चुंबकीय अचुंबकीय रोलर को मोटर में व्यवस्थित कर बैटरी से कनेक्ट कर देते हैं।मोटर को स्टार्ट करने हेतु स्विच का प्रयोग करते हैं।दोनों रोलरों के मध्य एक गतिशील पट्टे पर पिसा अयस्क कीप की सहायता से डालते हैं,जिससे अचुम्बकीय पदार्थ पत्ते से दूर तथा चुम्बकीय पदार्थ पट्टे के निकट स्थित डिब्बे में गिरते हैं।
साभार :-
खुर्शीद अहमद
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथुराछापर
तरकुलवा, देवरिया
संकलन:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद