TLM का नाम :- सरल घटाना मशीन

!!कबाड़ से जुगाड़!!

TLM का नाम :- सरल घटाना मशीन -

https://youtu.be/C_NLq7J-CSY

#कबाड़_से_जुगाड़

की श्रृंखला में 'सरल जोड़ मशीन' के बाद एक और प्रयास आप सभी के समक्ष प्रस्तुत है, 'सरल घटाना मशीन' के रूप में..
   इस मशीन को बनाने में प्रयुक्त सामग्रियों में पेपर ,फेविकोल और टेप खरीदना पड़ा शेष सामग्री कबाड़ से इकट्ठा की गई है।।।

उद्देश्य :-
कक्षा 1 और कक्षा 2 के विद्यार्थियों को संख्याओं और घटाने की संक्रिया को सिखाना.

बनाने में प्रयुक्त सामग्री :-

कार्ड बोर्ड का बना डिब्बा (12"×4")या सुविधानुसार,चार्ट पेपर,ग्लेज/फ्लोरोसेंट पेपर, चिपकाने के लिए टेप,फेवीकोल,लिखने के लिए स्केच या कलर,कंचे(गोली)पारदर्शीशीशा/पन्नी,आइस स्टिक...etc

निर्माण विधि :-
सर्वप्रथम कार्ड बोर्ड के डिब्बे को संलग्न चित्रानुसार एक तरफ से खोलकर ♒ज़िग ज़ैग आकार में काट लेंगे,काटे गए भाग पर अंदर से किनारे-किनारे लगभग 1" चौड़ी पट्टी काट कर दीवाल की तरह चिपका देंगे तथा चिपकाई गई पट्टी को अंदर से बंद करने हेतु एक कार्ड बोर्ड  उपयुक्त साइज का लेकर चारो तरफ से चिपका देंगे।
अब कार्डबोर्ड की सहायता से  🍭लीवर युक्त चक्राकार आकृति (लगभग1cm मोटी,जो एक तरफ से केक के पीस 🍕की आकृति के रूप में कटा हो) को काट कर केंद्रबिंदु  से इस तरह फिट करेंगे कि 🍭लीवर की सहायता से उस चक्र को पहिये की तरह से घुमाया जा सकता हो।अब 4"×4" के आकार के आकार का 2 कार्ड बोर्ड काट कर उसको लीवर युक्त चक्रीय आकृति के ऊपर और नीचे चित्रानुसार इस तरह से फिट करेंगे कि अंदर की ओर कार्ड बोर्ड के डिब्बे की चारो दीवारों पर चिपक जाय ।
अब इस चक्राकार लीवरयुक्त आकृति को ♒जिगजैग आकृति के ऊपर कटे हुए बॉक्स वाले भाग में चित्रानुसार फिट करते हैं।बाहर की ओर से जिगजैग आकृति के ऊपर पारदर्शी पन्नी अथवा शीशा टेप की सहायता से चिपका देते हैं ,जिस से ऊपर से नीचे आते वक्त कंचे बीच से ही बाहर न निकल जाएं।
सुविधानुसार 🎨सुन्दर रंगों का प्रयोग कर अथवा 🔖📊 रंगीन पेपर को चिपकाकर आकर्षक बना कर प्रयोग में लाया जा सकता है।। निर्माण विधि से अधिक स्पष्ट न होने की स्थिति में संलग्न 🖼चित्र को देख कर अच्छी तरह से समझा जा सकता है।।

प्रयोग विधि :-
सरल घटाना मशीन का प्रयोग करने हेतु प्रश्नानुसार प्रथम संख्या के अनुसार कंचे लेकर मशीन के ऊपरी भाग पर रखते हैं,अब प्रथम संख्या से जिस संख्या को  घटाना है,उतनी बार लीवर को दाएं से बाएं की ओर घुमाते  हैं, इस प्रक्रिया के करते ही ऊपरी भाग में स्थित कंचे जिगजैग वाले रास्ते से मशीन के नीचे वाले भाग में बाहर निकल आएंगे।ध्यान रहे लीवर घुमाने की प्रक्रिया उतनी बार ही दोहरानी जितना हमे घटाना है,और प्रत्येक बार  घुमाने के बाद एक कंचे का नीचे आना आवश्यक है।।अब ऊपर बचे शेष कंचे को गिन लिया जाएगा ।शेष बचे कंचों की संख्या ही हमारे प्रश्न का उत्तर होगा।।

आकांक्षा:-
आप सभी विद्वान जन इस TLM का निर्माण कर अपने विद्यालय के बच्चों को आसानी से खेल-खेल में घटाने की संक्रिया  से परिचित करा सकते हैं।
🌸🌺🌸🌺🌸🌸
निवेदक/निर्माणकर्ता:-
प्रभात कुमार(पॉजिटिव)
(स0अ0)
प्रा0वि0 महावां,वि0ख0 सरसवां,जनपद-कौशाम्बी
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
संकलन:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद।

Previous
Next Post »